आचार्य चाणक्य के अनुसार हर माता पिता अपने बच्चो को हर संभव ख़ुशी देने का प्रयास करते है | हर माता पिता के लिए उनके बच्चे आंखों के तारे के समान होतें है | माता पिता अपने बच्चो की खुशी के लिए अपने सपनो को पूरा न करके उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते है | माता पिता बच्चे के जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक उसकी हर जरुरत को पूरा करने का प्रयास करते है | इसलिए जब बेटा बड़ा हो जाता है तो उसके भी कुछ फर्ज होते है अपने माता पिता के प्रति इसलिए हर बेटे को अपने फर्ज को जरूर निभाने चाहिए | एक सच्चा और अच्छा बेटा बही होता है जिसके अंदर ये 4 ख़ास गुण होते है | वो 4 गुण कौन कौन से है आईये जानते है उनके बारें में...
एक सच्चे और अच्छे पुत्र में होते है ये 4 गुण
1 . आचार्य चाणक्य के अनुसार एक सच्चा और अच्छा बेटा वही होता है तो अपने माता पिता की बातों को मानता | जैसा उसके माता पिता कहते है बेटा वैसा ही कार्य करता है | एक अच्छा बेटा अपने माता पिता के खिलाफ कभी नहीं जाता है |
2 . एक सच्चा और अच्छा बेटा वही होता है जो की अपने पिता द्वारा डांटे जाने पर कभी भी अपने पिता से जुबान नहीं लड़ाता है | और न ही उनके साथ बहस करता है | अपने पिता द्वारा कही हुई हर बात का सम्मान करता है और यदि उसके पिता गलत कह रहे है तो वो बड़े प्यार से अपने पिताजी को समझाता है |
3 . आचार्य चाणक्य के अनुसार एक सच्चा और अच्छा बेटा वही होता है जो की अपने माता पिता की खुशियों का पूर्ण ख्याल रखता है | वह अपने माता पिता को कभी भी दुखी नहीं करता है | वह सभी कार्य अपने आप पूरे करता है |
4 . आचार्य चाणक्य के अनुसार एक सच्चा और अच्छा बेटा अपने माता पिता के बुढ़ापे का सहारा बनता है | हर बेटा अपने माता पिता के लिए बुढ़ापे की लाठी के समान होता है जो की उनको हमेशा सहारा देता है एक सच्चा और अच्छा बेटा कभी भी अपने माता पिता को अकेला नहीं छोड़ता है वो हर समय उन्ही के साथ रहता है |
ये बातें जो बताई गई है यदि ये आपके अंदर पहले से मौजूद है तो बहुत अच्छी बात है और यदि ये बातें आपके अंदर नहीं है तो आप इन आदतों को अपने अंदर धारण कर ले और अपने माता पिता के लिए एक सच्चा और अच्छा बेटा बनकर उनके सामने जाये | आप ये बात हमेशा ध्यान रखे की इस दुनिया में माता और पिता से बढ़कर कुछ भी नहीं है और जिस व्यक्ति के माता पिता अपने बच्चो से खुश रहते है उनसे सुखी व्यक्ति इस दुनिया में कोई दूसरा नहीं है |